हल्द्वानी में गौशाला में लगी भीषण आग

उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में चोरगलिया क्षेत्र में आग लगने से 12 मवेशियों के साथ कई माल जलकर खाक हो गए।

विस्तार

चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में बीती रात एक घर की गौशाला में आग लगने की घटना घटित हुई। गांव में गोपाल बिष्ट के घर में बनी गौशाला में अचानक भीषण आग लग गई।

घटना में दो गाय, दो बैल और आठ बकरियां समेत खाने-पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना देर रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद पीड़ित गोपाल बिष्ट द्वारा प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई गई है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम परितोष वर्मा द्वारा बताया गया की सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेज कर नुकसान का जायज़ा किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन की तरफ से जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

इस दुखद घटना से पूरे इलाके में दुख और चिंता का माहौल छाया हुआ है। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गई है।

बताया जा रहा कि गौशाला में जानवरों को मक्खी मच्छर दूर रखने के लिए आग लगाकर धुआं किया गया था, जिससे गौशाला में आग लगी है।

एसडीएम परितोष वर्मा में बताया कि किसान के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।आकलन के बाद मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं किसान गोपाल बिष्ट का कहना है कि उनकी आर्थिकी खेती और पशुपालन पर ही निर्भर है।

https://regionalreporter.in/manoj-won-gold-in-bahrain-para-badminton-international-tournament/

https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=ncF0zqbgHCjzqzG5
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: