दिल्ली से आए तीन दोस्तों में से एक हादसे का शिकार, SDRF की टीम में चल रही तलाश
लक्ष्मण झूला क्षेत्र में निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर गुरुवार, 16 अक्टूबर देर रात बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से घूमने आए तीन दोस्तों में से एक युवक अधूरे कांच के पुल पर चढ़ गया और अचानक फिसलकर गंगा नदी में गिर पड़ा।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची SDRF की टीम युवक की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस हिस्से पर युवक गया था, वहां कांच का काम अभी अधूरा था। निर्माण कार्य चलने के बावजूद पर्यटकों का बजरंग सेतु पर आना-जाना जारी था।
कई बार प्रशासन की रोक-टोक और चेतावनी के बावजूद पुल पर भीड़ जुट रही थी। इसी अव्यवस्था के बीच यह हादसा हो गया।
SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
हादसे के बाद से SDRF की टीम ने गंगा नदी में लगातार सर्च अभियान चला रखा है। हालांकि शुक्रवार सुबह तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
SDRF ने कहा कि तेज धारा और अंधेरे के कारण तलाश में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन अभियान जारी रहेगा।
Leave a Reply