रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

दुखद घटनाः सुपाणा के रहने वाले युवक ने अलकनंदा नदी में लगाई छलांग

सोमवार, 25 अगस्त की सुबह श्रीनगर गढ़वाल में  अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने गाड़ी खड़ी कर बीच पुल में पहुंच कर नदी में छलांग लगा दी।

विस्तार

जानकारी के मुताबिक, सुबह 8.30 बजे सुपाणा निवासी अनिल रावत अपनी बेटी को विद्यालय के बाद नैथाणा पुल के सामने गाड़ी खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंच पुलिस व एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।

अत्यधिक वर्षा होने से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिससे बचाव अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य जारी है और सभी संबंधित संसाधनों को मोर्चे पर तैनात किया गया है। साथ ही, परिवार को मानसिक और आपातकालीन सहायता प्रदान की जा रही है।

युवक की इस घटना से परिवार में गहरा सदमा है। वे अपने पीछे दो नन्हीं बेटियों और परिवार को छोड़ गया है, जिनके भविष्य और सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।

https://regionalreporter.in/dream11s-back-out-was-postponed-about-two-weeks-ago/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ijhJXbdpKMyd3w5_
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: