बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में नए मोड़ के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।
कांग्रेस प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के निर्देश पर कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारिणी ने
ऊखीमठ के मुख्य बाजार में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए गटटू का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सीबीआई जांच की पुरानी मांग दोहराई
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड का जनमानस शुरू से ही
अंकिता हत्याकांड की CBI जांच की मांग करता रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार लगातार मौन बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गटटू का नाम सामने आने के बावजूद सरकार की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुख्य बाजार तक निकाला प्रदर्शन
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य
विकासखंड मुख्यालय गेट पर एकत्र हुए और
वहां से मुख्य बाजार तक BJP व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

नेताओं के तीखे बयान
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अवतार नेगी ने कहा कि वायरल वीडियो में नाम उजागर होने से
उत्तराखंड की अस्मिता शर्मसार हुई है, इसलिए बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड की
निष्पक्ष सीबीआई जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस पीसीसी सदस्य आनंद सिंह रावत ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है
और सरकार की चुप्पी भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति का खतरा बढ़ाती है।
गुरिल्ला संगठन की जिलाध्यक्ष बसंती रावत ने कहा कि गटटू का नाम सामने आने के बाद भी
सरकार और भाजपा का मौन यह दर्शाता है कि मातृशक्ति की सुरक्षा खतरे में है।
मनरेगा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बगवाड़ी ने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष सीबीआई जांच नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं की मौजूदगी
प्रदर्शन में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र असवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी, पूर्व सभासद प्रमोद नेगी,
कांग्रेस युवा के पूर्व जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुंवर,
सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर नेगी, सेवा दल जिला महामंत्री दिनेश पुरोहित, चैत सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।















Leave a Reply