उत्तर महाराष्ट्र रेल हादसा: एक अफवाह ने ले ली 12 यात्रियों की जान

उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार, 22 जनवरी शाम को पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह के बाद यात्री डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूदने लगे।

इस दौरान वो विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन के चपेट में आ गए। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत जबकि 15 से ज्यादा घायल हुए हैं।

यह दुर्घटना मुंबई से 400 किलोमीटर से भी अधिक दूर स्थित पचोरा के निकट माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई जहां शाम करीब पांच बजे 12533 ​​लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए यात्री जान बचाने के लिए बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मध्य रेलवे के मुताबिक, इस हादसे में करीब 15 यात्री घायल भी हुए है जिनका इलाज चल रहा है।

फडणवीस ने की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “जलगांव जिले के पचोरा के पास एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की जान चली गई, जो बेहद दुखद है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” उन्होंने इस त्रासदी में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-local-body-elections-on-january-23/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=QRHCViMjmGltxAP5
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: