चमोली में बड़ा हादसा टला, सात युवक मामूली घायल
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला चमोली जिले से सामने आया है, जहां औली से देहरादून लौट रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
वाहन में सवार सभी सात युवकों को मामूली चोटें आई हैं।
कैसे हुआ हादसा
यह दुर्घटना शनिवार सुबह अनिमठ–हेलंग मार्ग पर हुई। स्कॉर्पियो (UK 08 AK 0468)
औली से देहरादून की ओर जा रही थी।
अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह हाईवे के बीच पलट गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।
108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाए गए घायल
घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ ले जाया गया।
यहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
पुलिस का बयान
जोशीमठ कोतवाली प्रभारी देवेंद्र रावत ने बताया कि हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं,
जबकि अन्य सभी युवक सुरक्षित हैं।
वाहन में सवार सभी युवक देहरादून के एक निजी संस्थान में पढ़ाई करते हैं और औली घूमने के बाद लौट रहे थे।
ठंड के मौसम में बढ़ा हादसों का खतरा
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ठंड के कारण कई इलाकों में पाला गिर रहा है,
जिससे सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं। ऐसे में वाहन की गति नियंत्रित रखें और सावधानी से ड्राइव करें।



















Leave a Reply