रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रुद्रप्रयाग: घर में घुसकर सो रही महिला पर हमला

उत्तराखंड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह नाकोट में हुई, जहां मंगलवार तड़के गुलदार ने घर में सो रही एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, उसके चेहरे पर सात टांके लगे हैं।

घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। 37 वर्षीय कुशला देवी अपने घर में परिवार संग सो रही थीं। अचानक गुलदार ने दरवाजा धकेलकर घर में प्रवेश किया और सामने लेटी कुशला देवी पर झपट पड़ा। हमले से घर में अफरा-तफरी मच गई।

कुशला देवी के पति नत्थी लाल ने साहस दिखाते हुए पत्नी को गुलदार के शिकंजे से छुड़ाया। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी शोर मचाकर गुलदार को भगा दिया। हमले में कुशला देवी के माथे, गाल और कंधे पर गहरे जख्म आए हैं।

घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके चेहरे पर सात टांके लगाए। डॉक्टर शिवांश के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन मानसिक सदमे से परिवार उबर नहीं पा रहा।

स्थानीय लोगों में दहशत

घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। पीड़ित परिवार ने नगर पंचायत से सोलर लाइट लगाने की भी अपील की है, ताकि रात में गुलदार की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके।

बता दें कि आज मंगलवार सुबह श्रीनगर गढ़वाल में गंगा दर्शन के समीप पौड़ी सड़क पर घात लगाए गुलदार ने 32 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर दिया। घायल को श्रीकोट बेस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

https://regionalreporter.in/a-bus-full-of-pilgrims-and-a-truck-collide/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=2mF6aWH7iijegraw
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: