उत्तरकाशी जिले में तेज रफ्तार वाहन ने एक घर की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए आंगन में घुसकर महिला की जान ले ली। यह घटना स्थानीय सड़क सुरक्षा की गंभीर अनदेखी को उजागर करती है।
रोजमर्रा की जिंदगी में तेज रफ्तार और लापरवाही किस हद तक जानलेवा हो सकती है, इसका दर्दनाक उदाहरण मानपुर क्षेत्र में सामने आया।
जानकारी के अनुसार, मानपुर क्षेत्र की रेखा मेहर (42) सुबह अपने आंगन में धूप सेंक रही थीं। तभी उत्तरकाशी से चौरंगी की ओर जा रही बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर घर में घुस गई।
जोरदार टक्कर से रेखा मेहर गंभीर रूप से घायल हुईं और अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस क्षेत्र में हादसे आम हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने, नियमित निगरानी बढ़ाने और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित करने की मांग की है।












Leave a Reply