रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

यहां स्कूल में छात्र ने फायरिंग कर शिक्षक पर किया हमला

कुंडेश्वरी रोड स्थित एक प्रतिष्ठित निजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा के बीच गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। छात्र ने अपने ही शिक्षक पर फायर कर दिया, जिससे पूरा कैंपस दहल उठा और शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।

विस्तार

सुबह 9:45 बजे फिजिक्स की क्लास लेने पहुंचे शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली पर इंटरवल के बाद बाहर निकलते समय छात्र ने पीछे से तमंचे से गोली चला दी।

शिक्षक को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के बाद उनकी गर्दन में फंसी गोली निकाली गई। डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर स्थिति में निगरानी में रखा है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी छात्र घर की आलमारी से तमंचा निकालकर टिफिन बॉक्स में रखकर स्कूल लाया था।

वारदात के बाद भागने की कोशिश करते समय शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को संरक्षण में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थप्पड़ का बदला लेने की थी साजिश

एसपी अभय सिंह के अनुसार, छात्र ने पूछताछ में खुलासा किया कि सोमवार को क्लास में सवाल का जवाब देने के बावजूद शिक्षक ने उसे सबके सामने थप्पड़ मारा था। उसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठाया।

आरोपी छात्र के पिता से पूछताछ

छात्र के पिता किसान हैं और उनके खिलाफ वर्षों पहले हत्या के प्रयास और सड़क हादसे का मामला दर्ज हुआ था। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि तमंचा घर तक कैसे पहुंचा। घटना के बाद पिता शुरू में फरार हो गए थे लेकिन बाद में पूछताछ के लिए वापस लौट आए।

इस सनसनीखेज घटना के बाद काशीपुर के सभी गैर व मान्यता प्राप्त विद्यालयों की कार्यकारिणी ने आपात बैठक बुलाई। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए फैसला लिया गया कि गुरुवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे और एक सामूहिक शांति धरना आयोजित किया जाएगा।

विद्यालय प्रबंधकों और शिक्षकों ने मांग की कि अब शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून और नीतियां बनाई जाएं। उनका कहना है कि शिक्षकों की सुरक्षा उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी छात्रों की।

https://regionalreporter.in/scholarship-scam-sit-uttarakhand/

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=W_LIMQkWO6bHaXYf

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: