गुरुवार, 28 अगस्त सुबह बरेली रोड स्थित जयपुर बीसा गांव में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में करीब 40 बच्चों में से एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बस चालक और परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटाहल्दू क्षेत्र के पदमपुर देवलिया के पास दो स्कूल बसें आपस में साइड ले रही थीं। इसी दौरान एक बस अधिक किनारे चली गई और सड़क के किनारे खाई में पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बचाया।
अभिभावकों की चिंता
हादसे की खबर फैलते ही अभिभावक स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों की कुशलता जानने में जुट गए। कई माता-पिता बच्चों के पास रहकर डॉक्टरों से लगातार जानकारी लेते रहे।
ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि हादसा बस चालकों की लापरवाही के कारण हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार स्कूल बस चालकों की नशे की स्थिति में वाहन चलाने की शिकायतें मिली हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई सख्ती नहीं की।
प्रशासन और स्कूल प्रबंधन पर सवाल
हादसे ने स्कूल प्रशासन और जिला प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सभी घायल बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकांश बच्चों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कुछ को गंभीर चोटों के कारण विशेष देखरेख में रखा गया है।

Leave a Reply