पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम चल रही है और हरिद्वार में भी गणेश मूर्तियों का विसर्जन श्रद्धा और उमंग के साथ संपन्न हुआ।
हालांकि, मंगलवार रात एक दुखद घटना ने उत्सव की खुशियाँ मातम में बदल दीं, जब विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह घटना कनखल थाना क्षेत्र के राजघाट के पास हुई। गणेश प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया चल रही थी, तभी 38 वर्षीय निखिल गुप्ता का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा में बहते हुए लापता हो गया। घटना के समय दृश्य को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
तलाशी अभियान चुनौतीपूर्ण
अंधेरा होने और गंगा में तेज बहाव की वजह से बचाव प्रयासों में बड़ी कठिनाई आई। स्थानीय पुलिस, गोताखोर टीम और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह से रेस्क्यू टीम की पुनः खोज जारी है।
मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने चेताया कि उत्तराखंड में मौजूदा मानसून के चलते गंगा जलस्तर खतरनाक स्तर पर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह भीमगौड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.45 मीटर था—जो चेतावनी स्तर 293.00 मीटर से ऊपर और केवल खतरनाक निशान से 0.55 मीटर कम था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नदी कितना तड़प रहा है।

Leave a Reply