दी जाएगी योजना के तहत हर माह दिए जाएंगे 18000 रुपए
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव से पहले प्रदेश की जनता के लिए कई योजनाओं का ऐलान एक के बाद एक कर दिया है। अब पार्टी ने एक और योजना की घोषणा की, जिसका नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है।
इस योजना के तहत चुनाव में आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 की सम्मान राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसलिए AAP उनके सम्मान में इस योजना को लेकर आई है। इस प्रेस कॉफ्रेंस में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज भी शामिल रहे।
इससे पहले केजरीवाल की पार्टी ने बुजुर्गों के लिए पेंशन का ऐलान किया था। इस योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी।
60-69 साल वालों को दो हजार रुपये जबकि 70 साल से अधिक उम्र वालों को ढाई हजार रुपये पेंशन देने का ऐलान किया गया था।
इतना ही नहीं केजरीवाल ने महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा की थी। 2024-25 के बजट में दिल्ली सरकार ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। जिसमें की धनराशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये किया जाएगा।
कब और कैसे करें रजिस्ट्रेशन
इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 से शुरू होगा। मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर वहां पुजारियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का निरीक्षण अरविंद केजरीवाल खुद करेंगे।
इसके बाद दिल्ली के सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में पार्टी के विधायक, कार्यकर्ता और उम्मीदवार पुजारियों और ग्रंथियों के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का निरीक्षण करेंगे।