रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

यूडीआईडी कार्ड सत्यापन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के सत्यापन को लेकर पौड़ी में हुई अहम बैठक

भारत सरकार द्वारा जारी यूडीआईडी कार्ड (UDID Card Verification) एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के सत्यापन तथा

फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों के विरुद्ध दंडात्मक

कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाज़िश कलीम ने की।

वास्तविक लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर

बैठक में दिव्यांगजनों के अधिकारों की सुरक्षा, वास्तविक पात्र लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ

सुनिश्चित करने तथा फर्जी यूडीआईडी कार्ड और दिव्यांगता प्रमाण पत्र धारकों

के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

सत्यापन प्रक्रिया होगी पारदर्शी और समयबद्ध

सचिव नाज़िश कलीम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि-

  • यूडीआईडी कार्ड और दिव्यांगता प्रमाण पत्रों का सत्यापन
  • आपसी समन्वय के साथ
  • पारदर्शी, सुदृढ़ और समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधिक जागरूकता कार्यक्रम होंगे और प्रभावी

उन्होंने कहा कि आमजन को यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र से जुड़ी सही और प्रामाणिक जानकारी

उपलब्ध कराने के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा,

ताकि पात्र दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी मिल सके।

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह दुबड़िया, जिला नोडल अधिकारी, डीडीआरसी धर्मेंद्र सिंह पंवार सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/the-jalaj-center-was-inaugurated-in-triyuginarayan/
https://youtu.be/QgkIh8RrhhI?si=-pa0x9FwPVmstumt
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: