फायरिंग केस में अभिनेता सलमान खान का बयान आया सामने

स्टेट ब्यूरो

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए हैं। जिसमें अनमोल बिश्नोई और उसके शूटर्स के बीच हुई बातचीत के ऑडियो क्लिप्स भी है।

लॉरेंस के भाई अनमोल ने शूटरों को एक दिन पहले निर्देश देते हुए कहा था कि “हेलमेट मत पहनो… निडर दिखने के लिए… फायरिंग करते समय सिगरेट पीयो… तुम इतिहास रचोगे”।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल की सुबह गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने आवास पर सोते समय उन्होंने पटाखे जैसी आवाज सुनी। उन्होंने कहा कि उनके पुलिस अंगरक्षक ने उन्हें सुबह करीब 4.55 बजे बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पहली मंजिल की बालकनी पर गोलीबारी की है।

सलमान खान ने कहा कि पहले भी उन्हें और उनके परिवार को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि उनके अंगरक्षक ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में गोलीबारी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

सलमान ने दिया बयान

  • 2022 में मेरे पिता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्हें एक खत मिला था जिसमें मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी गई थी।
  • मार्च 2023 में मुझे अपनी ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर मेरी टीम के एक एम्पलाॅई का मेल आया था, जिसमें लॉरेंस की तरह से मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी गई थी। मेरी टीम ने तब बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी।
  • इस साल जनवरी में भी दो लोग नकली नाम और पहचान पत्र के साथ मेरे पनवेल स्थित फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पनवेल तालुका पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वो राजस्थान के फाजिल्का गांव के हैं, जो लॉरेंस का भी गांव है।
  • मुझे मुंबई पुलिस ने Y प्लस सिक्योरिटी दी है। मेरे साथ ट्रेंड पुलिसकर्मी, बॉडीगार्ड, प्राइवेट सिक्योरिटी बॉडीगार्ड हमेशा मौजूद रहते हैं।
  • मैंने अपने सभी लोगों, रिश्तेदरों, परिवारवालों को हमेशा अलर्ट रहने को बोला है।

पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम मामलों की विशेष अदालत के समक्ष गोलीबारी मामले में 1,735 पन्नों का आरोप-पत्र दाखिल किया था।

अदालत ने हाल ही में आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया गिरफ्तार 06 आरोपियों के खिलाफ आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सामग्री मौजूद है।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में विक्की कुमार गुप्ता, सागर कुमार पाल, सोनू कुमार बिश्नोई, अनुज कुमार थापन (अब मृतक), मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह शामिल थे।

थापन ने कथित तौर पर गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी। अन्य पांच अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

https://regionalreporter.in/manali-leh-national-highway-closed/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8tGI45hfBbIrjUSv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: