रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

जिला चिकित्सालय में मैन पावर, उपकरण व दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता: सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार

चिकित्सालय परिसर में आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिए पीआरडी से शीघ्र उपलब्ध हो रहे हैं 12 जवान
चिकित्सालय प्रबंधन किसी भी दुर्घटना या सामान्य रोगियों को प्रयाप्त उपचार देने में सक्षम

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय में मैन पावर के रूप में 5 स्पेसलिस्ट चिकित्सक, 10 अन्य चिकित्सक, 2 लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, स्टॉफ नर्स, वार्ड बॉय सहित पर्याप्त स्टॉफ है।

Test ad
TEST ad

उन्होंने कहा कि किसी भी घटना/दुर्घटना व सामान्य रोगियों के उपचार हेतु चिकित्सालय में मानव संसाधन, दवाइयां व उपकरण की पर्याप्त उपलब्धता है। कहा कि चिकित्सालय प्रबंधन चिकित्सालय में आने वाले हर रोगी को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिए जाने का प्रयास निरंतर जारी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० प्रवीण कुमार

उन्होंने कहा कि विगत शनिवार रात को तेज आंधी आने के कारण चिकित्सालय के जनरेटर व विद्युत की मुख्य लाइन में फाल्ट आ जाने के कारण रविवार की शाम को 10 मिनट के लिए विद्युत की आंशिक आपूर्ति हो पाई थी जिसे प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करा लिया गया है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में सुरक्षाकर्मियों के रूप में गार्ड की तैनाती हेतु जिलाधिकारी द्वारा डिमांड लेटर उपलब्ध कराने को कहा गया है जिससे शीघ्र ही चिकित्सालय परिसर में आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीआरडी से गार्ड/सुरक्षाकर्मी उपलब्ध हो रहे हैं। कहा कि जबकि 3 अन्य चिकित्सक आज-कल (कार्यालय दिवस) में जिला चिकित्सालय को उपलब्ध होने वाले हैं।

https://regionalreporter.in/there-will-be-a-public-holiday-in-uttarakhand-on-23-january/

https://youtu.be/gUGR30Res0?si=CqEXO-5uj-MO6Et

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: