हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक वारदात सामने आई। यहां एक पिता ने अपने ही 35 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
विस्तार
जानकारी के मुताबिक, पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रांघढ़वाला गांव निवासी घसीटा का अपने बेटे सन्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
इस दौरान पिता ने नुकीले हथियार से बेटे के सीने पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल सन्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सन्नी शराब का आदी था और उसके पिता उसे शराब पीने से रोकते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। घटना के दिन भी इसी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। मृतक सन्नी तीन बच्चों का पिता था।
मौके पर पुलिस और अधिकारी पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान और धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
इसके बाद एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी पिता घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply