CSIR और GATE परीक्षा में सफलता के बाद मिली बड़ी उपलब्धि
रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम जयकंडी की प्रतिभा नेगी ने एक बार फिर यह साबित किया है कि पहाड़ की बेटियाँ किसी से कम नहीं।
मेहनत, लगन और समर्पण के दम पर प्रतिभा का चयन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में असिस्टेंट क्वॉलिटी कंट्रोल ऑफिसर (Assistant Quality Control Officer) के पद पर हुआ है।
बता दें कि प्रतिभा के पिता वीरेंद्र नेगी अगस्त्यमुनि में इलेक्ट्रिकल की दुकान संचालित करते हैं। जबकि, माता विजया नेगी चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में अध्यापिका हैं।
प्रतिभा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज, अगस्त्यमुनि से प्राप्त की। वर्ष 2019 में उन्होंने एम.एससी. (रसायन विज्ञान) में उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्णता हासिल की।
इसी वर्ष उन्होंने प्रतिष्ठित CSIR-NET (Council of Scientific and Industrial Research – National Eligibility Test) परीक्षा पास की, जबकि 2020 में GATE परीक्षा भी उत्तीर्ण की।
वर्तमान में प्रतिभा CSIR-Indian Institute of Petroleum, देहरादून से पीएचडी कर रही हैं। अपनी डॉक्टोरल पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने IOCL की भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जो उनके परिश्रम और आत्मविश्वास का प्रमाण है।
प्रतिभा की इस सफलता से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों ने भी प्रतिभा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे अगस्त्यमुनि क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
Leave a Reply