रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

31 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कें हों गड्ढा मुक्त : मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश की सभी सड़कों को 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान की साप्ताहिक समीक्षा होनी चाहिए, ताकि कार्य की गति और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में आपदा प्रभावित सड़कों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मानसून के दौरान लगभग हर जिले में आपदाओं से सड़कों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जिससे वाहनों के आवागमन में परेशानी बढ़ी है।

धामी ने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिन क्षेत्रों से बार-बार सड़क संबंधी शिकायतें मिल रही हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाए और कार्यों की गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जाए।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, डॉ. पंकज पांडेय, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते एवं अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/awareness-program-on-womens-mental-health-organized-at-base-hospital/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=6qNxjHwdcpG1lwO3
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: