अल्मोड़ा जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला देघाट थाना क्षेत्र का है, जहां 70 वर्षीय व्यवसायी को साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग के डर से 10 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और करीब 19 लाख रुपये ठग लिए।
पुलिस के अनुसार, उदयपुर गांव निवासी बुजुर्ग को 25 अगस्त को एक व्हाट्सऐप वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने चेहरा नहीं दिखाया और कहा कि उनका नंबर गलत काम में इस्तेमाल हुआ है। इसके बाद कथित “दिल्ली पुलिस स्टेशन” से एक और वीडियो कॉल आई, जिसमें बुजुर्ग पर केनरा बैंक धोखाधड़ी में शामिल होने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया।
ठगों ने कार्रवाई का डर दिखाकर पीड़ित को लगातार निगरानी में रखा और 10 दिन में उनके खाते से 18.80 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए।
देघाट थाना प्रभारी गंगा राम सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।













Leave a Reply