AMARNATH YATRA 2025: अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से होगी शुरू

अमरनाथ श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा की तिथि घोषित कर दी गई है। इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को समाप्त होगी। यानी इस साल पवित्र अमरनाथ यात्रा की अवधि 38 दिनों की होगी।

राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 48वीं बोर्ड की बैठक हुई बैठक में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि, दक्षिण कश्मीर में 3,880 मी.ऊंचे पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर की 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 3 जुलाई को शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि, यात्रा 3 जुलाई को दोनों रास्तों अनंतनाग जिले के पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू होगी और 9 अगस्त को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समाप्त होगी।

पहलगाम से जाने वाला रास्ता सरल है, जबकि बालटाल से गुफ़ा की दूरी 14 किमी. है। परंतु यह सीधी चढ़ाई वाला बहुत दुर्गम रास्ता है, इसलिए सुरक्षा की नज़रिए से ठीक नहीं है, इसलिए इसे सुरक्षित नहीं माना जाता। ज़्यादातर यात्रियों को पहलगाम से जाने के लिए कहा जाता है। हालांकि ख़तरे और रोमांच से खेलने के शौकीन इस मार्ग से जाना पसंद करते हैं।

उन्होंने कहा कि, यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए केंद्रों पर ठहरने की क्षमता बढ़ाने, ई-केवाईसी के लिए यात्री सुविधा केंद्रों के संचालन, आरएफआईडी कार्ड जारी करने, नौगाम और कटरा रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों के ऑन-स्पॉट पंजीकरण पर चर्चा की गई।

यात्रा के लिए इस वेबसाइट से करें रजिस्ट्रेशन

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है। ऐसे में भक्त श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इसके अलावा अमरनाथ श्राइन बोर्ड की मोबाइल एप्लिकेशन से भी अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

https://regionalreporter.in/26-year-old-student-from-telangana-murdered-in-america/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=Egx5u-H82VBiIw_e

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: