अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार की रात (भारतीय समयसानुसार बुधवार की सुबह) हाउस ऑफ चैंबर में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।
20 जनवरी, 2025 को दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने हाउस ऑफ चैंबर में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दिया।
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाएगा, हम उस पर उतना टैरिफ लगाएंगे।
ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा कि, भारत और चीन के खिलाफ 2 अप्रैल से टैरिफ लगाएंगे। इससे पहले ट्रंप मैक्सिको पर टैरिफ लगा चुके हैं।
ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको, भारत, दक्षिण कोरिया और कनाडा बहुत ज्यादा टैरिफ लगाते हैं। जो हम पर टैक्स लगाएंगे, हम भी उस पर उतना ही टैक्स लगाएंगे।
चीन दोगुना और दक्षिण कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि हम उसे सैन्य सहायता देते हैं, लेकिन हम 2 अप्रैल से उस देश पर उतना टैरिफ लगाएंगे, जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाता है। बता दें कि इसे रेसिप्रोकल टैरिफ कहा जाता है।
इससे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमीरों के लिए 35 साल पुराने ईबी-5 वीजा की जगह ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा योजना पेश की है। गोल्ड कार्ड वीजा प्लान के मुताबिक, 5 मिलियन डॉलर निवेश करने वाले को अमेरिका में नागरिकता पाने का मौका मिलेगा।