रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

आंध्र प्रदेश पुलिस ने 810 किलो गांजा किया जब्त

पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 810 किलो गांजा बरामद किया है।

विस्तार

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के रामभद्रपुरम मंडल के कोट्टाक्की में पुलिस ने 810 किलो गांजा जब्त किया है पुलिस ने ओडिशा से गांजा ले जा रहे एक कोयला ट्रक और दो वैन को कोट्टाक्की चेक पोस्ट पर पकड़ा।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने ट्रक की जांच करनी चाही तो उन्होंने कहा कि वे ओडिशा पुलिस हैं उन्होंने पुलिस को बताया कि वे ओडिशा की सरकारी मशीनों की मरम्मत के लिए ट्रक इसे ट्रक से विशाखापत्तनम ले जा रहे है

संदिग्ध पाए जाने पर आंध्र प्रदेश पुलिस ने जबरन ट्रक की जांच की जांच के दौरान ट्रक में 810 किलो गांजा पाया गया पुलिस ने बताया कि इसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई वाहनों को जब्त कर लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया

https://regionalreporter.in/out-of-11-municipal-corporations-two-seats-are-reserved-for-obc/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=zEr1ugU47_K9N6OH
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: