रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अंकिता हत्याकांड पर फिर सियासी भूचाल

उर्मिला सनावर के वीडियो के बाद पीड़िता की मां ने सबूत अदालत में रखने की अपील की

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर राजनीतिक

और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

हाल ही में सामने आए एक वीडियो में अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने

इस हत्याकांड से जुड़े एक कथित वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने का दावा किया है।

साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कुछ नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस घटनाक्रम के बाद पूरे प्रदेश में मामला दोबारा चर्चा के केंद्र में आ गया है।

पीड़िता की मां की प्रतिक्रिया

अंकिता की मां सोनी देवी ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि

यदि उर्मिला सनावर के पास इस मामले से जुड़े कोई भी ठोस और अहम सबूत हैं,

तो उन्हें बिना किसी देरी के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए

और जो भी प्रभावशाली लोग इस जघन्य अपराध में शामिल हैं, उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

“यह सिर्फ मेरी बेटी नहीं, हर बेटी का सवाल”

सोनी देवी ने भावुक होते हुए कहा कि उनकी बेटी पर एक प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में

अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया गया था।

जब अंकिता ने साफ इनकार कर दिया, तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि यह मामला केवल उनकी बेटी तक सीमित नहीं है,

बल्कि पूरे उत्तराखंड की बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ सवाल है।

उर्मिला सनावर की सुरक्षा को लेकर चिंता

अंकिता की मां ने आशंका जताई कि जिस तरह उनकी बेटी के साथ सच्चाई जानने के कारण अनहोनी हुई,

कहीं उर्मिला सनावर के साथ भी ऐसा न हो।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उर्मिला की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं,

ताकि वह बिना किसी डर के अपने पास मौजूद तथ्यों और सबूतों को अदालत के सामने रख सकें।

लंबे समय से चर्चाओं में रहा वीआईपी नाम

सोनी देवी ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उर्मिला सनावर का बयान सुना है,

जिसमें उस वीआईपी का नाम सामने आया है, जिसे लेकर वर्षों से सवाल उठते रहे हैं।

उन्होंने उर्मिला से अपील की कि वह अपने दावे को कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाएं,

ताकि सच्चाई पूरी तरह उजागर हो सके और भविष्य में किसी भी बेटी के साथ इस तरह की घटना दोबारा न हो।

https://regionalreporter.in/a-cultural-program-was-organized-at-ggic-srinagar-on-culture-day/
https://youtu.be/atTLL_ryRz8?si=jmrX46Rq7ythXSSU

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: