रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

ये है जनांदोलनों की ताकत, जो तीन साल में नहीं मिला वह अब मिला

अंकिता भंडारी के नाम पर होगा राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ

सीएम के आदेश पर शासनादेश जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद लिया बड़ा फैसला

उत्तराखंड सरकार ने बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े घटनाक्रम के बीच

एक अहम निर्णय लेते हुए श्रीनगर गढ़वाल स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का

नामकरण स्वर्गीय अंकिता भंडारी के नाम पर करने का आदेश जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गुरुवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया।

शासनादेश जारी, कॉलेज का नाम बदला

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ अब

“राजकीय नर्सिंग कॉलेज, स्व. अंकिता भंडारी, डोभ” के नाम से जाना जाएगा।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा कॉलेज के नाम

परिवर्तन से संबंधित शासनादेश जारी किया गया है।

सीएम से मुलाकात के बाद लिया गया निर्णय

इससे एक दिन पहले अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की थी।

इस दौरान उन्होंने पूरे प्रकरण को लेकर अपनी पीड़ा, भावनाएं और प्रमुख मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।

परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग भी मुख्यमंत्री के सामने रखी थी,

जिस पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया था।

सीएम धामी का भरोसा: सरकार परिवार के साथ

मुख्यमंत्री धामी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया था कि राज्य सरकार इस कठिन समय में

उनके साथ मजबूती से खड़ी है और उनकी भावनाओं के अनुरूप सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में अगले ही दिन शासन ने नर्सिंग कॉलेज का नाम स्वर्गीय अंकिता भंडारी के नाम पर रखने का आदेश जारी कर दिया।

अंकिता भंडारी मामला

गौरतलब है कि सितंबर 2022 में अंकिता भंडारी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

इस मामले में तीन आरोपियों को ट्रायल कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है,

लेकिन हाल के दिनों में सामने आए वायरल ऑडियो-वीडियो और नए आरोपों के बाद एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में है।

https://regionalreporter.in/the-hc-issued-a-strict-order-granting-interim-appointments-to-11-individuals/
https://youtu.be/3bBRMTMnN9E?si=APZLX0_kfaKnQebR

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: