लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का एलान

स्टेट ब्यूरो

गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने इन पांच नए जिलों के नामों की भी घोषणा कर दी है। इन पांच नए जिलों का नाम जंस्कार, शाम, द्रास, नूब्रा और चंगथांग है। इसकी जानकारी देते हुए अमित शाह ने ट्वीट भी किया है

उन्होंने कहा कि नये जिलों के निर्माण से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक आसानी से पहुंचेंगी और अधिक से अधिक लोग इनसे लाभान्वित हो सकेंगे।

बता दें कि साल 2019 से पहले लद्दाख जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था। लेकिन 2019 में परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर से अलग होकर लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना।

साल 2019 में सरकार ने जम्मू-कश्मीर से Article 370 को खत्म किया था। इस Article के रहने से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था। लेकिन लोकसभा और राज्यसभा में आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर बांटा गया। केंद्रशासित प्रदेश होने के के नाते केंद्रीय गृह मंत्रालय के यह प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।

https://regionalreporter.in/anil-ambani-banned-from-stock-market-for-5-years/
https://youtu.be/kqAhhGgJPzE?si=vrYRawOu-nCTacqX
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: