बालसदन गैरसैंण में वार्षिकोत्सव प्रतियोगिता का समापन

विभिन्न खेलकूद का हुआ आयोजन
दीक्षांत व रोशनी रहे ऑवरऑल चैम्पियन

हैली पैड सलियाणा में स्थित बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार, 4 दिसम्बर को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

वार्षिकोत्सव का शुभांरभ विद्यालय प्रबंधक बुद्धि देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रान्तीय कोषाध्ययक्ष जूनियर संघ मनोज शाह ने कहा कि, जीवन में खेलकूद का काफी महत्व है।अभी बाल सदन से जो बच्चे राज्य स्तर व नेशनल में चयनित हुये इससे हम सभी गर्व महसूस कर रहे है। उनके द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

वहीं बी.आर.सी. विक्रम गुसांई ने कहा कि, स्कूल स्तर पर प्रतिवर्ष किये जा रहे प्रयास से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। उन्होंने कहा कि, किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से कक्षा 08 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उनके बीच खो-खो, शाटपुट, दौड़, जलेबी कूद, लंबी कूद, ऊंची कूद, कुर्सी दौड़, रिले रेस 20, 50, 100, 200 व 400 सौ मीटर की रेस आदि खेल प्रतियोगिताएं हुईं।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये रहे अव्वल

दिक्षांत व रोशनी ने व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में चैम्पियनशिप में बाजी मारी। जलेबी कूद में नर्सरी के प्राची प्रथम स्थान पर रही। सौ मीटर दौड में जहां दिशांत अव्वल रहा, वही रोशनी, अनिकेत ने बाजी मारी।

खो-खो बालक वर्ग में रेड हाउस विजेता व पारस का हाउस उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस ने अपना दबदबा बनाये रखा। बैटमिंटन में जिधर आदित्य् बिष्ट ने परचंम लहराया, वहीं चम्मब दौड़ में श्रेया असनोड़ा विजेता रही।

स्कूल द्धारा तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के शैक्षणिक आयोजन सुलेख प्रतियोगिता में राखी राजवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य पूजा रावत, मीना रावत, अभिभावक संघ अध्यक्ष लीला असनोड़ा , दीपा बिष्ट्, राखी शाह, सूरज रावत, दिनेश रावत, हैप्पी आदि मौजूद रहे। खेलों का संचालन स्कूल के खेल प्रशिक्षक अभिषेक रावत ने किया।

https://regionalreporter.in/kalpesh-of-bageshwar-qualified-for-national-pistol-shooting-competition/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=bbCfb1S7LyhruWOt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: