सीमांत जिले के मूनाकोट क्षेत्र में गुरुवार, 18 सितम्बर को दर्दनाक हादसा हुआ। राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिलिंग्या में तैनात सहायक अध्यापक उमेश प्रकाश (42 वर्ष) की खाई में गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 18 सितंबर को विद्यालय में अवकाश के बाद उमेश प्रकाश घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक रास्ते में असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गए।
काफी देर तक उनके न पहुंचने पर अन्य शिक्षक खोजबीन में जुटे। तभी खाई में उनका बैग दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी गई।
सूचना पर पुलिस, 108 सेवा और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से शव बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मूल रूप से सितारगंज निवासी उमेश प्रकाश का परिवार फिलहाल पिथौरागढ़ मुख्यालय के महादेव जीआईसी क्षेत्र में रहता है। उनके निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply