रूद्रप्रयाग के हुड्डू उषाडा क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों के साथ आए गाइड से पैसे की लेनदेन को लेकर कहासुनी तथा मारपीट का मामला संज्ञान में आया है।
यात्रियों गाइड की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि कुछ विदेशी यात्री पिछले चार दिनों से पोथी बासा के बंकर हाउस होमस्टे में ठहरे हुए थे। चेक-आउट के समय होमस्टे मालिक और उसके स्टाफ से कहासुनी हो गई।
विदेशी पर्यटकों ने मंडल पुलिस चौकी में शरण ली। वहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
वहीं पुलिस ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में यह मामला गाइड और होमस्टे संचालक के बीच विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
Leave a Reply