रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बारात देखने के दौरान गिरा छज्जा, मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में मंगलवार रात एक शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ।

बारात देखने के लिए मकान की छत पर खड़ी भीड़ के वजन से जर्जर छज्जा अचानक गिर गया, जिससे एक मासूम बच्ची की मौत हो गई और 30 से अधिक महिलाएं और बच्चे घायल हो गए।

हादसे का विवरण

घटना मंगलवार रात लगभग 11:30 बजे की है, जब सीतारामपुर निवासी रामकरन श्रीवास्तव के घर अयोध्या जिले के कुमारगंज से बारात आई थी।

द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं, लड़कियां और बच्चे मकान के छज्जे पर खड़े थे। भीड़ के कारण छज्जा और रेलिंग का भार सहन नहीं कर सका और अचानक गिर गया।

https://x.com/AmethiliveCom/status/1918224870338642234?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1918224870338642234%7Ctwgr%5E72af357b46c5f8353a4786c6db5d292b1807bde9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Findia%2Fpost%2Fone-dead-and-several-injured-as-roof-collapses-in-amethi

मृतक और घायलों की स्थिति

हादसे में मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 30 से अधिक लोग महिलाएं और किशोरियां घायल हुई हैं। सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल, मुंशीगंज में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मृतक बच्ची के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिससे विधिक कार्रवाई कर शव को परिवार को सौंप दिया गया। परिवार के लोगों ने मामले को लेकर तहरीर नहीं दी है।

https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=tRsuOt-DS4SMeQLp
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: