सुरक्षा कारणों से भारत में मैच न खेलने का फैसला
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत और श्रीलंका की साझा मेजबानी में
होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया है।
बोर्ड के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि टीम खेलना चाहती है,
लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते भारत में मैच नहीं खेलेगी।
आईसीसी ने पहले ही BCB की वेन्यू बदलने की मांग को खारिज कर दिया था।
बोर्ड को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, बावजूद इसके भारत में मैच न खेलने का निर्णय लिया गया।
ICC का सुरक्षा आकलन और प्रतिक्रिया
आईसीसी ने बयान में कहा कि सभी सुरक्षा आकलनों और स्वतंत्र समीक्षा के बाद भारत में किसी भी
टूर्नामेंट स्थल पर खिलाड़ियों, मीडिया और दर्शकों के लिए कोई खतरा नहीं है।
हालांकि BCB अब श्रीलंका में मैच खेलने के विकल्प पर विचार कर रहा है।
इस फैसले से विश्व कप कार्यक्रम में हलचल की संभावना बनी हुई है।
बांग्लादेश का ग्रुप और आगामी मैच
टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश को ग्रुप C में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल के साथ रखा गया है।
कोलकाता के इडेन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले
बांग्लादेश के मैच अब स्थगित या स्थानांतरित किए जा सकते हैं।
बांग्लादेश टीम के प्रमुख खिलाड़ी
टीम में लिटन कुमार दास (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद सैफ हसन,
एमडी तौहीद ह्रदय, एमडी शमीम हुसैन, काजी नूरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन,
एमडी रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, एमडी मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और एमडी शैफ उद्दीन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
ICC और BCB के बीच आगे की बातचीत
इस फैसले के बाद ICC और BCB के बीच सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स पर बातचीत जारी रहेगी।
मैच स्थगित होने या स्थानांतरित होने से विश्व कप की योजना पर असर पड़ सकता है।

















Leave a Reply