रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखंड में रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

बिना वीजा के थी ठहरी, जल्द होगी डिपोर्ट

उधम सिंह नगर पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से बिना वैध वीजा के भारत में रह रही थी।

पुलिस अब उससे पूछताछ कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला को अगले कुछ दिनों में बांग्लादेश बॉर्डर पर छोड़ दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019 में बांग्लादेश की निवासी रजिया बेगम, पुत्री अब्दुल माजिद मियां, ग्राम पन्जोरा, थाना कालीगंज, जिला गाजीपुर (बांग्लादेश) की पहचान फेसबुक पर नाजिम कुरेशी, निवासी इस्लामनगर, गदरपुर (उत्तराखंड) से हुई थी।

दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और रिश्ता प्यार में बदल गया। उसी वर्ष रजिया वैध पासपोर्ट और वीजा लेकर भारत आई और 31 मई 2019 को नाजिम से विवाह किया।

वीजा खत्म होने के बाद भी नहीं लौटी वापस

शादी के बाद रजिया एक बार बांग्लादेश लौटी, लेकिन फिर से वीजा लेकर भारत आई। उसका वीजा 30 दिसंबर 2020 को और पासपोर्ट मई 2024 में समाप्त हो गया।

इसके बावजूद वह भारत में रह रही थी। वर्ष 2022 से अगस्त 2025 तक वह अपने पति के साथ हरियाणा में रही और इसके बाद गदरपुर लौट आई।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस और खुफिया एजेंसियों को जब महिला के अवैध रूप से भारत में रहने की जानकारी मिली, तो कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल पुलिस ने महिला के डिपोर्टेशन (Deportation) की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रजिया बेगम को 18 अक्टूबर को बांग्लादेश बॉर्डर पर भेजा जाएगा, जहां से उसे उसके देश वापस डिपोर्ट किया जाएगा।

https://regionalreporter.in/e-rickshaw-service-started-in-garhwal-university/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=UDdt3owPoLm0MoUX
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: