रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भालू का बचणस्यूं क्षेत्र के ग्रामीण पर हमला, वन विभाग अलर्ट

मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन भालू, गुलदार और बंदरों के हमले की घटनाएं लोगों के लिए भय का कारण बनी हुई हैं।

ताज़ा मामला रुद्रप्रयाग, बचणस्यूं क्षेत्र का है, जहाँ एक अधेड़ ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में घायल हुए ग्रामीण गिरीश चंद्र मलाशी ग्राम चौथला निवासी को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।

वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि घटना के बाद विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) मौके पर पहुंची और क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है।

साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने और जागरूक करने की प्रक्रिया जारी है। भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप और ड्रोन की सहायता से चिन्हीकरण किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व बसुकेदार तहसील अंतर्गत एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया था। वहीं, बंदरों और भालुओं के हमले की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।

https://regionalreporter.in/hindi-fortnight-closing-ceremony-organised-at-garhwal-university-on-30th-september/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=DEDZWCiPDS4EQUl6
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: