रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बेंगलुरु में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, तीन की मौत, बचाव अभियान जारी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के हलासुरु गेट थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि राहत-बचाव अभियान अभी जारी है।

आग सुबह करीब 3:30 बजे भूतल पर स्थित प्लास्टिक मैट के गोदाम से शुरू हुई। देखते ही देखते लपटें पूरे भवन में फैल गईं और धुआं चारों मंजिलों तक भर गया। दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन घना धुआं राहतकर्मियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हुआ।

मृतकों की पहचान

इस हादसे में राजस्थान के रहने वाले मदन सिंह (36) और सुरेश (34) की मौत हो गई है। एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
बताया गया कि मदन सिंह अपनी पत्नी संगीता और बच्चों के साथ इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते थे। हादसे के समय उनका परिवार और तीन मजदूर गोदाम के अंदर फंस गए थे। पुलिस ने शवों को विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया है।

अवैध निर्माण पर उठे सवाल

चिक्कापेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आर.वी. देवराज ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इमारत गलत तरीके से बनाई गई थी, इसी कारण आग इतनी भयावह रूप ले सकी। साथ ही उन्होंने जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल बचाव अभियान जारी है और आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=9OuGLLsjkxI1uXZZ
https://regionalreporter.in/uttarakhand-panchayat-election-2025-process-completed-model-code-ended/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: