रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भुवन कठायत का बड़ा ऐलान: 2027 विधानसभा चुनाव सिर्फ जनता के लिए लड़ेंगे

पूर्व सैनिक और स्वास्थ्य आंदोलनकर्ता भुवन कठायत ने कहा, किसी भी राजनीतिक दल के लिए काम नहीं करेंगे

2027 विधानसभा चुनाव को लेकर भुवन कठायत ने बड़ा ऐलान किया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी राजनीतिक दल के लिए नहीं बल्कि केवल सामान्य जनता के लिए चुनाव लड़ेंगे

उनका कहना है कि चुनाव वही लड़ सकता है जिसके पास धनबल हो, लेकिन उनका मकसद पैसों या दलों की ताकत नहीं, बल्कि जनता की सेवा है।

भुवन कठायत ने बताया कि उन पर यह आरोप लग रहा था कि वह 2027 में बीजेपी, कांग्रेस या यूकेडी के लिए काम करेंगे।

उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह किसी के लिए वोट नहीं मांगेंगे और किसी पार्टी के दबाव में नहीं आएंगे।

अब चुनाव में सीधे जनता के सामने उतरने का समय है।

जनता की सेवा प्राथमिकता

भुवन कठायत का कहना है कि उनका हर सामाजिक और राजनीतिक कार्य केवल प्रदेश और जनता के हित में होगा।

किसी भी संगठन या राजनीतिक दल को वह प्राथमिकता नहीं देंगे।

उनका उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों तक स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की बेहतर पहुँच सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि चाहे चुनाव जीतें या हारें, उनका काम जनता के लिए हमेशा जारी रहेगा।

कठिन विधानसभा चुनाव की चुनौती

भुवन कठायत ने स्वीकार किया कि विधानसभा चुनाव बेहद कठिन है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जो भी जनादेश मिलेगा, उसे वह पूरी तरह स्वीकार करेंगे।

उनका मकसद केवल अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के हित में काम करना है।

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में भाग लेने से लोगों के मन में उनके प्रति संदेह और भ्रम भी दूर होंगे।

‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ आंदोलन से राजनीति तक

भुवन कठायत ने चौखुटिया में “ऑपरेशन स्वास्थ्य’ आंदोलन के दौरान कई सालों तक काम किया है।

अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उन्होंने लगातार प्रशासन पर दबाव बनाया।

अब वह उसी संघर्ष को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाने के लिए विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं।

https://regionalreporter.in/indigo-flights-cancelled-railway-arrangments/
https://youtu.be/OS2cl7ChTco?si=42CVc5TYzp8jrq6z
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: