रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पंचायत चुनाव: बीजेपी के उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत

4 जिला पंचायत अध्यक्ष और 11 ब्लॉक प्रमुख बने

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दौर में बीजेपी के कई उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस जीत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकास नीति पर जनता की मुहर बताया है।

बीजेपी के आधिकारिक प्रत्याशी 12 जिला पंचायत अध्यक्ष पद और 83 ब्लॉक प्रमुख पदों पर चुनावी मैदान में थे, जिनमें से कुछ उम्मीदवारों को निर्विरोध जीत मिल चुकी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर निर्विरोध जीत:

बीजेपी ने चार जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर निर्विरोध जीत दर्ज की है। ये चार जिलें हैं:

  1. उत्तरकाशी – रमेश चौहान
  2. चंपावत – आनंद सिंह अधिकारी
  3. उधमसिंह नगर – अजय मौर्य
  4. पिथौरागढ़ – जितेंद्र प्रसाद

बीजेपी के अनुसार, इन चारों सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की है, जो बीजेपी के विकास कार्यों और स्थानीय नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है।

11 ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी बीजेपी का दबदबा

इसके अलावा, बीजेपी ने 11 ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी निर्विरोध जीत दर्ज की है। ये ब्लॉक प्रमुख पद निम्नलिखित जिलों से हैं:

  1. चंपावत – अंचला बोरा
  2. काशीपुर – चंद्रप्रभा
  3. सितारगंज – उपकार सिंह
  4. खटीमा – सरिता राणा
  5. भटवाड़ी – ममता पंवार
  6. डुंडा – राजदीप परमार
  7. जाखणीधार – राजेश नौटियाल
  8. चंबा – सुमन सजवाण
  9. विकासनगर – नारायण ठाकुर
  10. पाबौ – लता देवी
  11. ताकुला – मीनाक्षी आर्य

अगले दौर का मतदान और मतगणना

बीजेपी ने शेष सीटों पर मतदान के लिए आगामी 14 अगस्त को मतदान की तारीख निर्धारित की है, जिसके बाद उसी दिन मतगणना भी होगी। जिला पंचायत सदस्य ही जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान करते हैं।

बीजेपी का आभार और अगले कदम

महेंद्र भट्ट ने उन सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने निर्विरोध जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की विकास की दिशा में मदद करेगी और राज्य में विकास कार्यों को और आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी।

https://regionalreporter.in/cms-of-rudraprayag-dr-manoj-badoni-passed-away/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=zwE0ufbonIe47C3K
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: