रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बल पर निकायों में परचम लहरायेगी भाजपा- मधु भट्ट

ऊखीमठ उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी उपाध्यक्ष संस्कृति, साहित्य एवं कला व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट ने भाजपा जिला कार्यालय रूद्रप्रयाग में निकाय चुनाव को लेकर पत्रकारों से मुकाकात की। पत्रकार वार्ता मे उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

Test ad
TEST ad

उन्होंने कहा कि भाजपा शत-प्रतिशत जीत के साथ निकाय चुनाव मे जीत का शतक लगाने जा रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बल पर पार्टी जनता के बीच जा रही है और भाजपा निकायों में परचम लहरायेगी।

उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम में 550 करोड़ के निर्माण व विकास के ऐतिहासिक कार्य सरकार ने किये है। जिससे सनातन की इन पावन शीर्ष स्थलों की भव्यता एवं दिव्यता मे वृद्धि मे सहयोग मिला है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह विकास से विरासत आगे बढाते हुए 2,430 करोड की लागत के गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ड साहिब रोपवे निर्माण का शिलान्यास हुआ है। इसी तरह यमुनोत्री को भी रोपवे से जोडा जा रहा है।

भाजपा सरकार द्वारा दीन दयाल होम स्टे के अन्तर्गत होमस्टे का विकास करने हेतु पर्वतीय क्षेत्रों मे 30 प्रतिशत और मैदानी क्षेत्र मे 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी ।

भाजपा सरकार द्वारा खिलाडियों के लिए सरकारी नौकरियों मे 4 प्रतिशत खेल कोटा लागू पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न नौकरी की सुविधा उत्तराखण्ड को 2025 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का सम्मान भी मिला है।

भाजपा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को सरकारी नौकरियों मे 30 प्रतिशत आरक्षण एवं उत्तराखण्ड आन्दोलनाकारियों को राज्य सेवाओं मे 10 प्रतिशत क्षैतिज नौकरियां दी गई।

आयुष्मान भारत योजना के तहत 57.58 लाख लाभार्थियों को रू. 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं दी गई हैं तथा अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी नागरिकों को लाभ दिया जा रहा है।

कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखण्ड मे वृद्धावस्था पेंशन बढाकर 1500 की। अब पति-पत्नी दोनो को पेंशन सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने कहा कि जनसहयोग से प्रदेश ऐसी अनगिनत उपलब्धियां और विकास कार्य का गवाह बन रहा है जिसके आधार पर हम आग्रह करते हैं कि केंद्र एवं राज्य की तरह निकायों मे की सरकार मे भी भाजपा को मौका दिया जाए। जिससे ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।

पत्रकार वार्ता मे जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने कहा कि निकाय चुनाव मे हम जनपद रूद्रप्रयाग की पांचो निकायों पर जीत दर्ज कर रहे हैं। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र सिंह बर्त्वाल आदि उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/there-was-a-four-cornered-election-contest-in-nagar-panchayat-ukhimath/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=9ZOiFIkgWdyhZ6A2
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: