13 टीमों ने ली भागीदारी, विजेताओं को सम्मानित किया गया
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में ब्लॉक सभागार, ऊखीमठ में शुक्रवार, 17 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आए युवाओं और महिलाओं ने लोकनृत्य, गीत, भाषण, कविता लेखन और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महोत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आयोजन मंडल की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि युवा कल्याण विभाग द्वारा हर वर्ष आयोजित यह महोत्सव उभरते कलाकारों को मंच प्रदान करने का उत्कृष्ट अवसर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दर्जनों योजनाएं संचालित कर रही है।
विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने कहा कि सोशल मीडिया ने समाज में नई जागरूकता फैलाई है, जिससे हर वर्ग अब प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहा है।
जिला पंचायत सदस्य परकंडी प्रीति पुष्वाण ने कहा कि युवा कल्याण विभाग के सहयोग से ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है, जो सराहनीय पहल है।
खंड विकास अधिकारी अनुष्का ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है और लक्ष्य है कि हर पात्र व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंच सके।
कार्यक्रम में सपना गोस्वामी, संगीता, शिवानी कंडवाल, राजीव सती, पिंकी भंडारी और सुमन नेगी निर्णायक के रूप में मौजूद रहीं।
संचालन उत्तम राणा और चंद्रमोहन उखियाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर गिरीश चौहान, बिशंबर देवी, सरला रावत, प्रेमलता पंत, योगेंद्र नेगी, दलवीर नेगी, भरत सिंह नेगी, जीतपाल सिंह बिष्ट, रेखा ढौड़ियाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और प्रतिभागी समेत कई लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply