रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गंगोरी क्षेत्र से लापता पत्रकार का शव संदिग्ध हालत में नदी से बरामद

लापता डिजिटल मीडिया के पत्रकार राजीव प्रताप (36 वर्ष) का शव आखिरकार एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया है। वह बीते 18 सितंबर की रात गंगोरी क्षेत्र से लापता हो गए थे। उनकी कार अगले दिन भागीरथी नदी में गिरी हुई मिली थी।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, जोशीयाड़ा बैराज के पास से आज रविवार,28 सितम्बर को राजीव प्रताप का शव निकाला गया। SDRF ने शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। घटना के बाद से ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार नदी में तलाशी अभियान चला रही थीं।

इससे पहले, लापता पत्रकार की पत्नी ने बताया था कि राजीव कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे और उन्हें वीडियो डिलीट करने की धमकी मिल रही थी। गुमशुदगी के बाद स्वजनों की ओर से अपहरण की आशंका भी जताई गई थी, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की थी।

https://regionalreporter.in/awareness-program-of-pharmacist-organization-in-pithoragarh/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=YxL2DCE_YtyMBlEM
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: