रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में मुक्केबाजी को मिली मंजूरी

2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक गेम्स से पहले मुक्केबाजों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एलए28 गेम्स में मुक्केबाजी को शामिल कर लिया गया है।

Test ad
TEST ad

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी यानी आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार, 18 मार्च से शुरू हो रहे 144वें सत्र से पहले इसे मंजूरी दे दी है।

आईओसी ने पिछले महीने विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता दे दी थी जिससे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) को दरकिनार करके नई नियामक ईकाई को अधिकार सौंपे।

18 से 21 मार्च तक चलने वाले सत्र में थॉमस बाक की जगह नए अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा। इसके साथ ही लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में मुक्केबाजी को शामिल करने के कार्यकारी बोर्ड के फैसले को मंजूरी भी मिलेगी।

बाक ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा, “फरवरी में विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता मिलने के बाद हम यह फैसला लेने की स्थिति में थे। सत्र में इसे मंजूरी के लिए रखा जाएगा और मुझे यकीन है कि इसे मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद दुनिया भर के मुक्केबाज लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेल सकेंगे अगर उनके राष्ट्रीय महासंघ को विश्व मुक्केबाजी से मान्यता मिली हुई है।”

आईओसी की देखरेख में टोक्यो ओलंपिक 2020 और पेरिस ओलंपिक 2024 की मुक्केबाजी स्पर्धाएं हुई थी। लंबे समय से चले आ रहे संचालन संबंधी मसलों और मुकाबलों की निष्पक्षता पर सवाल उठने के बाद 2023 में आईबीए की मान्यता रद्द कर दी गई थी।

विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वान डेर वोर्स्ट ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “यह ओलंपिक मुक्केबाजी के लिए काफी अहम फैसला है और ओलंपिक कार्यक्रम में खेल को बहाल करने के करीब ले जाने वाला है। मैं आईओसी के कार्यकारी बोर्ड को धन्यवाद देता हूं।”

https://regionalreporter.in/ias-and-pcs-officers-were-transferred-in-the-state/
https://youtube.com/shorts/2avPXLV9jPE?si=CVj5jG2pIbY0IMep
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: