रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

दिल्ली से मसूरी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला

शुक्रवार, 18 अप्रैल को दिल्ली के कश्मीरी गेट से मसूरी जा रही एक पर्यटक बस सुबह ‘पानी वाला बैंड’ के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

Test ad
TEST ad

बस में कुल 27 यात्री सवार थे। बस पलटने के कारण बस में बैठे एक यात्री अर्चित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली को चोटें आई हैं।

तकनीकी खराबी बनी दुर्घटना का कारण

प्राथमिक जांच में दुर्घटना का कारण बस की सस्पेंशन प्रणाली (कामनी) का टूटना पाया गया है। बस की रफ्तार धीमी होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक और बालूगंज चौकी से पुलिस बल आपदा राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचा। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

इस दुर्घटना में एक यात्री को हल्की चोटें आईं, जबकि बाकी सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। बस गुरुवार रात 11 बजे दिल्ली से चली थी और शुक्रवार सुबह यह दुर्घटना हुई।

मौसम को लेकर प्रशासन सतर्क

उत्तराखंड प्रशासन ने राज्यभर के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और अंधड़ की संभावना जताई गई है।

https://regionalreporter.in/newly-appointed-members-took-charge/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=P_GsY4910RGuIBNF
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: