रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

BWF World Championship 2025: सिंधु, सात्विक–चिराग और ध्रुव–तनिषा ने प्री-क्वार्टर में बनाई जगह

बुधवार, 27 अगस्त को भारतीय बैडमिंटन के लिए रोमांच और निराशा दोनों लेकर आया। बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में भारत के दिग्गज शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई, वहीं पुरुष एकल में एच.एस. प्रणय हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

सात्विक–चिराग की दमदार जीतभारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीनी ताइपे के लियू कुआंग हेंग और यांग पो हान को 22-20, 21-13 से हराया।

43 मिनट तक चले इस मुकाबले में पहला गेम बेहद रोमांचक रहा। अब भारतीय जोड़ी का सामना प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग (6वीं वरीयता) से होगा।

पीवी सिंधु ने दिखाई क्लास

महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मलेशिया की करुपाथेवन लेत्शाना को सीधे सेटों में 21-19, 21-15 से मात दी।

पहले गेम में 12-18 से पिछड़ने के बाद सिंधु ने छह अंक लगातार जीतकर शानदार वापसी की। अब उनका अगला मुकाबला चीन की वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी वांग झीयी से होगा।

ध्रुव–तनिषा की धमाकेदार एंट्री

मिश्रित युगल में भारत की ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मोया रयान को 21-11, 21-16 से हराकर अंतिम-16 में जगह पक्की की।

प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना हांगकांग की मजबूत जोड़ी तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट से होगा।

प्रणय की हार से टूटा सपना

पुरुष एकल में एच.एस. प्रणय डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ 21-7, 17-21, 21-23 से हार गए। निर्णायक गेम में प्रणय के पास तीन मैच प्वाइंट थे, लेकिन उन्हें भुनाने में नाकाम रहे। इस हार के साथ टूर्नामेंट में भारत की पुरुष एकल चुनौती समाप्त हो गई।

अब गुरुवार को सिंधु, सात्विक–चिराग और ध्रुव–तनिषा क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे। भारतीय प्रशंसकों की नजरें इन मुकाबलों पर टिकी रहेंगी।

https://regionalreporter.in/14-killed-in-virar-illegal-building-collapse/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=nSE4OS1DgPmFuWTr
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: