रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

काबीना मंत्री ने रामलीला मैदान सौंदर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास

वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार, 11 नवम्बर को श्रीनगर के रामलीला मैदान में सामूहिक गायन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में तीन हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत और मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के बाद डॉ. रावत ने रामलीला मैदान के मंच और मैदान के सौंदर्यकरण कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इस कार्य पर ₹ 01 करोड़ 71 लाख 50 हजार खर्च किए जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर, कलियासौड़ में साइड एमनिटीज सेंटर निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना की लागत 1 करोड़ 42 लाख 37 हजार रुपये है।

इस केंद्र में स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल, पार्किंग, शौचालय और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस केंद्र से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और धारी देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम में सीडीओ पौड़ी, कमल किशोर रावत, विनय घिल्डियाल, अनिल भंडारी और कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/pandavaj-band-spread-cultural-colors/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=Agi9kk-DKQyrAjhl
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: