रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

दर्दनाक हादसाः पौड़ी में गहरी खाई में गिरी कार

दिल्ली से अपने गांव पूजा में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनका पुत्र शामिल है।

Test ad
TEST ad

विस्तार

पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में मंगलवार, 10 दिसम्बर को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसा गुमखाल के पास द्वारीखाल में हुआ जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से नीचे लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के थे।

परिवार दिल्ली से पौड़ी जिले में स्थित अपने गांव कोठार जा रहा था। इस दौरान कार गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया जिसने खाई में उतर कर रस्सी और स्ट्रेचर की मदद से शवों को बाहर निकाला।

मृतकों का विवरण

मृतकों की पहचान 59 वर्षीय विनोद सिंह नेगी, पुत्र सोहन सिंह नेगी, उनकी पत्नी चंपा देवी (57 वर्ष) और 26 वर्षीय पुत्र गौरव नेगी, निवासी मकान नंबर 48/2, टाइप-2, सीडब्ल्यूसी, 48 बाबर रोड, जीपीओ नई दिल्ली के रूप में हुई है।

https://regionalreporter.in/preparations-for-the-10th-world-ayurveda-congress-and-arogya-expo-are-in-full-swing/
https://regionalreporter.in/preparations-for-the-10th-world-ayurveda-congress-and-arogya-expo-are-in-full-swing/
https://youtu.be/kqAhhGgJPzE?si=9woac_uIVJXDE6HX

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: