रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पौड़ी के धूमाकोट में कार खाई में जा गिरी, 2 की मौत

बुधवार, 15 जनवरी सुबह 12:05 बजे थाना धुमाकोट पर सूचना प्राप्त हुई कि भौन खालूडांडा मार्ग पर चिमचोणिया दंगल के पास एक ऑल्टो कार नंबर DL5CR4864 दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है जिसमें कुल तीन लोग सवार थे।

Test ad
TEST ad

इस इस सूचना पर तत्काल थाना धुमाकोट पुलिस, एसडीआरएफ द्वारा मय आपदा उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया। घटनास्थल पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति घायल है जिसे अस्पताल भिजवाया गया है।

धुमाकोट पुलिस द्वारा मृतकों का पंचायतनामा भरकर विधिक कार्यवाही की जा रही है, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह लोग दिल्ली से पूजा में अपने गांव मोरा में शामिल होकर वापिस दिल्ली जा रहे थे।

मृतक का विवरण

  1. रमेश लाल (उम्र-70 वर्ष) पुत्र मुकुन्दी लाल, निवासी ग्राम- मैरा,धुमाकोट
  2. प्रदीप (उम्र-37 वर्ष) पुत्र धीरेन्द्र, निवासी- सिमटंड़ा धुमाकोट (हाल पता- प्रधान इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली)

घायल का विवरण

  1. किशोर कुमार (उम्र-35 वर्ष) पुत्र लीला राम, निवासी- परशुराम इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली।
https://regionalreporter.in/the-departments-to-spend-100-of-the-released-funds/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=YTZvlroxexios2QB
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: