पौड़ी- गुमखाल सतपुली के पास कार दुर्घटनाग्रस्त

पौड़ी के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर आज सुबह एक कार UP20CQ1330 गहरी खाई में में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सतपुली ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया।

एसडीआरएफ पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

कार में तीन लोग सवार थे। दो व्यक्ति किसी तरह स्वयं खाई से निकलकर सड़क तक पहुंच गए, लेकिन तीसरा व्यक्ति कार में फंसा हुआ था।

एसडीआरएफ टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और कार में फंसे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकालकर 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा।

https://regionalreporter.in/total-65-03-percent-polling-took-place-in-the-state/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=0hZkIIuvldIyENVm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: