शुक्रवार, 25 अक्तूबर को ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्या डॉ.अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में कैरियर काउंसलिंग समिति की ओर से “रसायन विज्ञान विषय में कैरियर निर्माण की संभावनाएं” विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए समिति संयोजक डॉ. आदिल कुरैशी (असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान) ने बताया कि, महाविद्यालय स्तर पर समय-समय पर छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम कराए जाते हैं। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ इलियास (असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान) को मंच प्रदान किया गया।
डॉ इलियास ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए रसायन विज्ञान विषय की सूक्ष्म से स्थूल जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस विषय की अच्छी समझ आपको बहुत आगे ले जा सकती है, न सिर्फ सरकारी क्षेत्र बल्कि निजी क्षेत्र में भी इस विषय के साथ छात्र अपना भविष्य तराश सकते हैं।
थोड़ा और विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कई क्षेत्र जैसे शिक्षण कार्य, रिसर्च, ओएनजीसी, उच्च शोध संस्थान, सीमेंट उद्योग, टेक्सटाइल उद्योग, पेंट उद्योग, बायोकेमिकल, फार्मास्युटिकल, क्रिस्टोग्राफर,केमिकल साइंटिस्ट के रूप में रसायन विज्ञान आपको बेहतरीन करियर अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ आदिल ने कहा इस हेतु हमारे महाविद्यालय में हमारे बीच विद्वान प्रोफेसर हैं जो छात्र छात्राओं का उचित मार्गदर्शन कर सकते हैं और छात्र छात्राओं को इसका फायदा अवश्य होना चाहिए।
इस अवसर पर समिति सदस्य डॉ रंजू उनियाल एवं डॉ रश्मि एवं अन्य प्राध्यापक डॉ. सुबोध कुमार, डॉ पारुल रतूड़ी, डॉ संजीव कुमार एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में दीपक चौहान एवं दिनेश बलूनी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।