रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हल्द्वानी और नैनीताल में खुलेगा सीजीएचएस सेंटर

50 हजार अर्द्धसैनिक होंगे लाभान्वित

कुमाऊं के लगभग 50 हजार सेवारत और सेवानिवृत्त अर्द्धसैनिक बल कर्मियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। हल्द्वानी और नैनीताल में जल्द ही सीजीएचएस (केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना) सुविधा शुरू की जा रही है।

देशभर में 22 नए सीजीएचएस केंद्र खोले जाएंगे जिनके लिए डॉक्टर और स्टाफ नर्सों के 286 पदों का सृजन किया जा चुका है। हल्द्वानी और नैनीताल के केंद्रों में 4 डॉक्टर और 13 स्टाफ तैनात रहेंगे। यहां कार्ड धारकों को हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा मिलेगी और गंभीर रोगी होने पर उन्हें सीजीएचएस पैनलबद्ध अस्पतालों में रेफर किया जाएगा।

यह उपलब्धि पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन के 16 वर्षों के प्रयासों का परिणाम है। संगठन लंबे समय से कुमाऊं के अर्द्धसैनिक बल कर्मियों को स्वास्थ्य योजना का लाभ दिलाने के लिए आवाज उठा रहा था।

सीजीएचएस क्या है?

सीजीएचएस एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को चिकित्सा लाभ देती है। इसमें ओपीडी और इनडोर उपचार, विशेषज्ञ परामर्श, दवाओं की प्रतिपूर्ति, कैशलेस उपचार और परिवार कल्याण सेवाएं शामिल हैं।

कार्ड शुल्क:

सिपाही व हवलदार: ₹30,000

सब इंस्पेक्टर: ₹54,000

इंस्पेक्टर से डिप्टी कमांडेंट: ₹78,000

डिप्टी कमांडेंट से ऊपर अधिकारी: ₹1.20 लाख

अर्द्धसैनिक बल संगठन के सेनि. डिप्टी कमांडेंट दरवान सिंह बोहरा ने कहा

“कुमाऊं में 50 हजार से अधिक जवान सीजीएचएस सुविधा से वंचित थे। लंबे समय से हल्द्वानी और नैनीताल में इसकी मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो रही है। अगला प्रयास दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों तक इस सुविधा को पहुंचाने का होगा।”

https://regionalreporter.in/cm-dhami-tribute-khatima-martyrs-uttarakhand-statehood/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=mEzMrynvUi4SCBw_

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: