रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

छावा बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी और रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया। मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स और प्यार मिल रहा है।

[local_ads_carousel]

फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो हर दिन के साथ शानदार कमाई कर रही है।

‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी की कहानी है। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है।

रश्मिका मंदाना संभाजी की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं, जबकि अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका में हैं। विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म की कहानी से लेकर म्यूजिक, VFX और एक्शन सीन्स ने दर्शकों का मन मोह लिया है। दर्शकों का रिस्पॉन्स देखकर लगता है फिल्म लंबे समय कर बॉक्स ऑफिस पर रह सकती है। 

फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है, जो एक मजबूत विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म की इमोशनल स्टोरीलाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है।

छावा रिव्यू 

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये पीरियड एक्शन फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और हर फ्रेम में दमदार नजर आती है।

ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि साहस, बलिदान और विश्वासघात की महाकाव्यात्मक गाथा है, जो आपको झकझोर कर रख देगी।

‘छावा’ की भव्यता, शानदार विजुअल्स और विक्की कौशल का दमदार अंदाज इसे बड़े पर्दे पर देखने का एक यादगार अनुभव बना देता है।

विकी कौशल की ‘छावा’ ने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से अब तक लगभग 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही ये बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

इसने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने 168 करोड़ रुपये कमाए थे।  

https://regionalreporter.in/student-commits-suicide-in-odishas-kiit/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=c0kJcpFv3Nzcwrro
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: