लोगों को न स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न किसी और को फैलाने दें : विधायक

जनपद के सभी विकासखंड मुख्यालयों में निकाली गई स्वच्छता जागरूक रैली
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पौड़ी जनपद के सभी विकासखंड मुख्यालयों में स्वच्छता जनजागरूकता रैली निकाली गई। स्वच्छता अभियान रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवियों, नेहरू युवा केंद्र, व्यापार सभा पौड़ी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इस दौरान उन्हें स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण  होने के अवसर पर जारी रोस्टर के अनुरूप जनपद के विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 17 सितम्बर से शुरू व 02 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। शुक्रवार, 20 सितम्बर को जनपद के सभी विकासखंड मुख्यालयों में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।

जनपद मुख्यालय के कंडोलिया मैदान में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उसके बाद उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को न स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न किसी और को फैलाने देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक स्वच्छ कचरा मुक्त ग्रह बना सकते हैं इससे आपके आस-पास का वातावरण भी स्वच्छ रहता है। कहा कि स्वच्छ घर होने से गांव स्वच्छ होगा तो सामाजिक माहौल सुधरेगा। यदि गांव साफ सुथरा होगा तो कई गंभीर रोगों से छुटकारा भी मिलेगा।

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर को शुरू हुआ और 2 अक्टूबर तक युद्ध स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया जाना है।

इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, जिला शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी, परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी गौरव भसीन सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://regionalreporter.in/khel-maha-kumbh-will-be-held-before-the-38th-national-games/
https://youtu.be/kqAhhGgJPzE?si=Gi8c3-2i9JCmjZEa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: