खीरगंगा नदी में आई भीषण बाढ़
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में बादल फटने से बड़ी तबाही की खबर आ रही है जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर धराली में यह हादसा हुआ है।
विस्तार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार सुबह भारी तबाही की खबर सामने आई है। भटवाड़ी तहसील के धराली गांव में खीरगंगा नदी में अचानक भीषण बाढ़ आने से हालात विकट हो गए हैं।
तेज़ बारिश और बादल फटने से नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा, जिससे पानी और मलबा धराली मार्केट तक पहुंच गया।
बाढ़ का पानी कई होटलों, घरों और दुकानों में घुस गया है। मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, क्षेत्र में भारी नुकसान की सूचना मिल रही है।
सेना और एसडीआरएफ राहत-बचाव कार्य में जुटी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना को राहत और बचाव कार्य के लिए हर्षिल से रवाना कर दिया गया है। साथ ही, भटवाड़ी से एसडीआरएफ की विशेष टीम भी प्रभावित क्षेत्र की ओर भेजी गई है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बारिश और अतिवृष्टि का सिलसिला जारी
धराली के अलावा उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के बनाल पट्टी क्षेत्र में भी भारी अतिवृष्टि हुई है, जिससे कई स्थानों पर पानी भरने और भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

MI-17 और चिनूक से होगा रेस्क्यू
धराली-हर्षिल में अतिवृष्टि और बादल फटने से जिला प्रशासन, सेना, SDRF, NDRF एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने एयर रेस्क्यू के लिए भारतीय वायु सेना को पत्र भेजा। 2 MI 17 और 1 चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा। भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड भी राहत बचाव का काम करेगी।

Leave a Reply